सीनियर IAS आमिर सुबहानी बने बिहार के नए मुख्य सचिव, अतुल प्रसाद को मिली ये जिम्मेदारी

Friday, Dec 31, 2021-10:43 AM (IST)

पटनाः भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे सुबहानी को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किए जाने की अधिसूचना जारी की है।

1987 बैच की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टॉपर रहे सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद 01 जनवरी से नए मुख्य सचिव का पद ग्रहण करेंगे। अधिसूचना के अनुसार, 1987 बैच के ही आईएएस और समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया गया है। अतुल प्रसाद 28 फरवरी, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

इसी तरह 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप पौंडरीक रिपीट संदीप पौंडरीक को समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के पद पदस्थापित किया गया है। वह योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक और बिहार राज्य योजना पर्षद के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं 2002 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को जल संसाधन विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वह अब परिवहन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव तथा सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त तथा पटना प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त से मुक्त हो जाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार इस व्यवस्था के आलोक में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को जल संसाधन विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं 2005 बैच के आईएएस अधिकारी और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को अगले आदेश तक पटना प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार का यह आदेश एक जनवरी से प्रभावी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static