उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD ने जताई दावेदारी, कुशेश्वरस्थान सीट पर महागठबंधन में फंसा पेंच

10/1/2021 1:39:45 PM

 

पटनाः बिहार में 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले ही महागठबंधन में उम्मीदवारों के चयन को लेकर दरार पैदा हो गई है। जहां एक तरफ राजद कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार उतारने की जिद पर है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। वहीं समिति पार्टी की स्थिति और प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से परामर्श करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी को 2 अक्टूबर की शाम तक अपनी रिपोर्ट दे देनी है।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास थी। इसी के चलते कांग्रेस चाहती है कि वह इस बार भी अपना उम्मीदवार उतारे जबकि राजद इस सीट पर भी अपनी दावेदारी जता रही है।

Content Writer

Nitika