बिहार में 8 फरवरी से खुलेंगे छठी से आठवीं तक के स्‍कूल, नीतीश सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

2/6/2021 12:50:26 PM

पटनाः बिहार में सरकारी एवं निजी विद्यालय 8 फरवरी यानि सोमवार से खुल जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। छठी से आठवीं तक के इन सभी स्कूलों में पहले दिन सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चे ही आ सकेंगे। बाकी के 50 फीसदी बच्चे अगले दिन स्कूल जाएंगे। वहीं सभी शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार से मध्य विद्यालयों को खोलने से संबंधित विस्तृत गाइडलाइन जारी की। सभी जिलाधिकारी और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी निर्देश के मुताबिक, विद्यालयों में सामाजिक व भौतिक दूरी का पूरी तरह ख्याल रखना होगा। शिक्षक एवं विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करनी होगी। सभी सरकारी विद्यालयों में जीविका के माध्यम से विद्यार्थियों को दो-दो मास्क दिए जाएंगे।

इस दौरान स्कूल में डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था करनी होगी। साफ सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए टास्क टीम का गठन होगा। बता दें कि राज्य में 4 जनवरी से उच्च शिक्षा के स्कूलों को खोला गया था। वहीं 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे।

Content Writer

Ramanjot