बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे सभी स्कूल, 16 अगस्त से शुरू होंगी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं

8/5/2021 10:17:04 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद सरकार ने विद्यार्थियों के पठन-पाठन को नियमित रूप से संचालित करने के लिए 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया है।

गृह के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार की उपस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए 07 अगस्त 2021 से नौवीं से दसवीं कक्षा के जबकि 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय छात्रों की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ या एक दिन बीच कर खोले जाएंगे।

चैतन्य प्रसाद ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय, कर्पूरी छात्रावास भी इन नियमों के साथ खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय खोलने से पहले शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य को सुनिश्चित कराएगा। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static