School Closed: कल बिहार के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश
Thursday, Nov 13, 2025-06:33 PM (IST)
School Closed: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों (Bihar Election Result 2025) से पहले समस्तीपुर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के चलते जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। बता दें कि शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
इससे पहले पटना प्रशासन ने भी जिले के सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के पठन-पाठन कार्य 14 नवंबर को स्थगित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा और व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। साथ ही जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि विद्यालय एक दिन के लिए बंद रहेंगे।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मतगणना स्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगायें और यातायात नियमों का पालन करें।

