Bihar: CM नीतीश की ''प्रगति यात्रा'' के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, इन 9 जिलों में जाएंगे मुख्यमंत्री

Monday, Jan 06, 2025-06:59 PM (IST)

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की 'प्रगति यात्रा' के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा की शुरूआत 16 जनवरी को खगड़िया से होगी। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ जिलों में अपनी यात्रा करेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 16 जनवरी से 29 जनवरी तक मुख्यमंत्री तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला के अध्यक्ष, जिला परिषद एवं केवल जिला मुख्यालय के महापौर / नगर परिषद् के अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। 

तीसरे चरण में प्रगति यात्रा का कार्यक्रम- 

16 जनवरी - खगड़िया
18 जनवरी - बेगूसराय
20 जनवरी - सुपौल
21 जनवरी - किशनगंज
22 जनवरी - अररिया
23 जनवरी - सहरसा
27 जनवरी - पूर्णिया
28 जनवरी - कटिहार
29 जनवरी - मधेपुरा

जिला के प्रभारी मंत्री, मंत्री (गृह जिला), जिला के सभी सांसद, विधायक, सदस्य, बिहार विधान परिषद् (अपने द्वारा चिन्हित एक जिले में) तथा राज्यस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। जिलाधिकारी उपर्युक्त महानुभावों को ससमय बैठक में भाग लेने की सूचना अपने स्तर से देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static