29वें दिन ध्वस्त हुआ 263 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट पुल, CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

7/16/2020 11:09:09 AM

 

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गंडक नदी पर 263 करोड़ की लागत से बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया गया था, जो कि 29वें दिन ही ध्वस्त हो गया। दरअसल, बुधवार रात को भारी बारिश के कारण नदी में जल प्रवाह बढ़ने के बाद पुल ढह गया।

जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को पुल का एप्रोच रोड ध्वस्त हो गया। गंडक नदी में भारी बारिश के बाद उफान आया और पुल का एप्रोच रोड रेत की दीवार की तरह ढह गया। इस पुल का सीएम नीतीश ने 16 जून का उद्घाटन किया था और यह पुल 8 साल में बनकर तैयार हुआ था।

वहीं गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि एप्रोच सड़क हाल ही में बनाई गई थी। बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एक हिस्सा धंस कर टूट गया है। पानी कम होने के बाद सड़क को दुरुस्त करवाया जाएगा।

बता दें कि इस पुल की लागत लगभग 263 करोड़ रूपए थी। इसमें पुल से लेकर एप्रोच रोड का निर्माण का काम शामिल था लेकिन ये एक महीने भी नहीं टिक पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एप्रोच रोड पर कई और जगह पर कटाव हो रहा है और सड़क के किसी भी समय ध्वस्त होने का खतरा है।

Nitika