दोस्त बने हैवान: पहले पार्टी के लिए युवक को अपने साथ ले गए , फिर लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या
Sunday, Sep 22, 2024-05:08 PM (IST)
छपरा: बिहार के सारण में एक दिल दहला देने वाले घटना देखने को मिली, जहां दोस्तों के साथ पार्टी करने गए एक युवक को उसके दोस्तों ने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण महतो का पुत्र जीतू महतो हरियाणा के पानीपत में रहकर अपना जीविकोपार्जन करता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आया हुआ था। उसके दोस्त शनिवार की देर शाम को पार्टी करने के लिए उसे अपने साथ लेकर गए थे। जहां किसी बात पर विवाद होने पर उसके दोस्तों ने लाठी-डंडे से पीट कर उसे घायल कर दिया। इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो वे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।