सारण: पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब, महिला को किया गिरफ्तार

1/5/2022 6:51:28 PM

 

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने मंगलवार को करीब दो हजार लीटर जावा महुआ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स ने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के निर्देश पर मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल बाड़ी, छोटी मुसहर टोली गांव में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान तकरीबन दो हजार लीटर जावा महुआ, अर्द्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। छापेमारी में महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल बाड़ी, छोटी मुसहर टोली क्षेत्र में अवैध देशी शराब कारोबारी शराब बनाने का काम कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग दो हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया। वहां एक महिला देशी शराब का कारोबार कर रही थी जो पुलिस को देखते ही भागने लगी। जिसे दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने विनष्ट कर दिया।

Content Writer

Diksha kanojia