CM चन्नी के बयान से नीतीश के प्रमुख सहयोगी नाराज, बोले- यह बहुत शर्मनाक, कांग्रेस मांगे माफी

2/17/2022 9:51:14 AM

पटनाः “भैया”(प्रवासियों) संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक निकट सहयोगी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Does Mr Channi know that the wealth and growth of Punjab is dependent on thousands of migrant workers from Bihar? And since ages. During #Covid, the state had panicked when our brothers & sisters started to go back to Bihar & UP. Shameful comment by @CHARANJITCHANNI.

— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 16, 2022


बिहार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा की निंदा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। चन्नी और वाद्रा एक छोटी वीडियो क्लिप में एक साथ दिखाई दे रहे हैं। चन्नी ने अपने सम्बोधन में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और बिहार के भैया राज्य में आकर शासन नहीं कर सकते।'' पंजाब में कांग्रेस के विरोधी दल यथा- आम आदमी पार्टी और भाजपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। झा ने पंजाब को समृद्ध बनाने में बिहार के प्रवासियों की भूमिका की याद दिलाई और कहा कि इस राज्य (बिहार) में सिखों में के विभिन्न तीर्थ स्थल हैं, जिनमें तख्त हरमंदिर पटना साहिब शामिल है।

SHAMEFUL

It's abhorring to see the way Punjab CM Shri @CHARANJITCHANNI has denigrated & mocked the hardworking people of Bihar and UP. And the glee with which Smt @priyankagandhi is endorsing CM's statement. We very strongly condemn this and ask an apology from @INCIndia. pic.twitter.com/1d0jc2c4FS

— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 16, 2022


झा ने एक बयान में कहा , ‘‘यह देखकर दुख होता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोगों का उपहास किया है। यह देखकर हैरानी हुई कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तालियां बजाकर चन्नी के बयान का समर्थन किया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कांग्रेस से माफी की मांग करते हैं।'' झा ने कहा, ‘‘क्या चन्नी जी को यह पता है कि पंजाब की संपत्ति और प्रगति बिहार के हजारों प्रवासी मजदूरों पर निर्भर करती है? ऐसा सदियों से है। कोविड महामारी के दौरान जब हमारे भाई-बहन बिहार और उत्तर प्रदेश वापस जाने लगे तो पंजाब में अफरा-तफरी मच गई थी।'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान बहुत शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी करते हैं और भारत की एकता का अनादर करते हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को क्षेत्रों और समुदायों के बीच अनादर का बीज बोने की आदत हो गई है।''

 

 

Content Writer

Ramanjot