Bihar Politics: संजय जायसवाल का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर
Thursday, Aug 17, 2023-05:27 PM (IST)

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गई है।
'बिहार में हिंदुओं की हालत खराब'
संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य में हिंदुओं की हालत खराब हो गई हैं। बिहार में अगर पशु तस्करों के खिलाफ कोई भी आवाज उठाएगा तो उसकी लाश ही दिखेगी, चाहे वह पुलिस हो या आम लोग हों। इसके साथ बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ झंडा लगाया गया। उसका जिन छात्रों ने विरोध किया, अब उनको ही सरकार जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटना लगातार हो रही थी। जिसको लेकर ओपी थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई ही की जा रही थी। इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे। उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को भी धर दबोचा था। इसी बीच उन अपराधियों में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, सोमवार को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।