बिहार में बढ़ेंगे बालू के दाम, नीतीश सरकार ने बंदोबस्ती दर को दोगुना करने का लिया फैसला

8/30/2022 2:39:34 PM

 

पटनाः बिहार सरकार ने आज बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। जिसके बाद अब बालू की कीमतों में और इजाफा होने वाला है। दरअसल, कैबिनेट की इस बैठक में कई बालू घाटों की बंदोबस्ती दर दोगुनी करने का फैसला लिया गया है।

कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया गया था कि बालू घाटों की ई-नीलामी 5 साल के लिए की जाए। बैठक में बालू की मात्रा और घाटों की स्थिति को देखते हुए दर तय करने का फैसला किया गया। फैसले के तहत, सोन नदी के अलावे क्यूल, फल्गु, चानन और मोरहर नदी की बालू बंदोबस्ती दरें अब दोगुनी होंगी। पहले यहां ₹75 प्रति घन मीटर के हिसाब से बंदोबस्ती होती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपए प्रति घन मीटर कर दिया गया है।

सरकार के इस फैसले भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य तरह के निर्माण कार्य इससे प्रभावित होंगे। रियल एस्टेट सेक्टर भी पहले से ज्यादा महंगा होगा। साथ ही इससे नया घर बनाने वालों को भी बड़ा झटका लगा है। बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी।

Content Writer

Ramanjot