Nitish Kumar Pragati Yatra: CM नीतीश के स्वागत के लिए कैमूर में 30 टन बालू से बनी सैंड आकृति, सेल्फी प्वाइंट भी है आकर्षण का केंद्र

Tuesday, Feb 18, 2025-12:53 PM (IST)

Nitish Kumar Pragati Yatra in Kaimur: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के तहत आज कैमूर आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उनके स्वागत के लिए खासी तैयारियां की गई। दरअसल मोहनिया प्रखंड अंतर्गत भरखर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सैंड आर्ट से आकृति बनायी गयी है। इस सैेड आर्ट में सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाओं को दिखाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar Pragati Yatra in Kaimur)कैमूर में आज लगभग 350 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

30 टन के बालू से बनायी गयी आकृति

बता दें कि 30 टन के बालू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आकृति बनायी गई है। मोतिहारी से आए सैंड आर्टिस्टस ने 3 दिन की कड़ी मेहनत से इसे तैयार किया है। यह आर्ट एक अलग आकर्षण का केंद्र बन हुआ है, वहीं यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जहां सभी लोग सेल्फी ले सकते है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पहले वह मोहनिया प्रखंड अंतर्गत भरखर पंचायत में आएंगे। इस दौरान मोहनियां प्रखंड के ग्राम भरखर में पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, सामुदायिक भवन, पीसीसी, प्राथमिक विद्यालय, मॉडल विद्यालय, मनरेगा पार्क, सौंदर्यीकृत तालाब, खुला जिम, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण तथा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static