Gaya News: अवैध बालू उठाव का विरोध करने पर बालू माफियाओं ने की फायरिंग, 3 लोग घायल

2/25/2024 4:16:07 PM

गया: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और इसको रोक पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां अवैध बालू उठाव का विरोध करने पर बालू माफियाओं ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। 

अवैध तरीके से किया जा रहा था बालू का उठाव
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रेरणा कुमार ने रविवार को बताया कि वारिस नगर मुहल्ले में बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था, साथ ही बालू लदे ट्रैक्टर को इस मोहल्ले से काफी तेज गति से ले जाया जा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसके बाद बालू माफियाओं के द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

Content Writer

Ramanjot