"यात्रा से पहले लालू परिवार जनता को बताएं कि उन्होंने क्या पाप किए", तेजस्वी की आभार यात्रा पर सम्राट चौधरी का तंज
Tuesday, Sep 10, 2024-11:57 AM (IST)
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी "आभार यात्रा" मंगलवार यानी आज से समस्तीपुर से शुरू कर दी है। वहीं, तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार जो भी यात्रा निकाले, पहले उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या पाप किए हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर के टाउन हॉल में 5 विधानसभा क्षेत्र मोरवा, सरायरंजन, मोइनुद्दीन नगर, उजियारपुर और विभूतिपुर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे 8 दिनों में चार जिलों में पहुंचेंगे। इस दौरान वह आम लोगों से नहीं मिलेंगे बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में मीटिंग करेंगे। मीटिंग में कार्यकर्ता हरी टोपी पहनकर आएंगे।