स्मार्ट मीटर विवाद पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- किसी को भी स्मार्ट मीटर से समस्या हो तो....

Friday, Oct 04, 2024-01:03 PM (IST)

पटनाः बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर अब हर जगह लगाया जा रहा है। 2025 तक सूबे में डेढ़ करोड़ से अधिक नए घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का सरकार का लक्ष्य है। लेकिन विपक्षी पार्टी आरजेडी इसके खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन कर रही है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या होगी तो तुरंत आवेदन दीजिए।

मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा कि जिनके घरों में प्रीपेड मीटर लगे हैं, अगर बिल अधिक आए, तुरंत जांच का आवेदन दीजिए। तुरंत जांच होगी और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी स्मार्ट मीटर से समस्या हो, तुरंत आवेदन दीजिए। 

इसके अलावा सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा पंडालों में तलवार के वितरण की खबरों पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "ये कोई परंपरा नहीं है। लोकल संस्थाओं ने अपनी बात रखी होगी। विधायक से लोकल स्तर पर संस्थाओं ने कुछ मांग की होगी। जिसे उन्होंने पूरा किया होगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static