जहरीली शराबकांड को लेकर सम्राट चौधरी बोले- बिहार में अब चल रहा डाटा छुपाने का खेल

12/17/2022 4:56:50 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से संदिग्ध रूप से 73 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार मौत 26 लोगों की ही हुई है। इसी को लेकर सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब डाटा छुपाने का खेल चल रहा है।

बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि छपरा में पुलिस द्वारा लोगों को डराया जा रहा है। उच्च न्यायालय के सिटिंग जज यदि वहां जाएंगे और जांच करेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमलोग जब गए तो 53 लोगों के परिवार से मिलकर आए। यह आकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिस कदर यह संख्या बढ़ रही है, रात तक यह आकड़ा 100 के पास पहुंच जाएगी।

नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब डाटा छुपाने का खेल चल रहा है। बिहार की पुलिस लोगों को डरा रही है। पुलिस के लोग कह रहे हैं कि, आप लोग बोलिए की हमारे परिवार के लोग ठंडा से मरे हैं तो हम मुआबजा देंगे। यदि आप शराब की बात करेंगे तो आप पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।
 

Content Editor

Swati Sharma