आरक्षण को लेकर तेजस्वी के सवाल पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- लालू यादव बताएं किसको आरक्षण देने का काम किया है?

Friday, Aug 02, 2024-06:12 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): तेजस्वी के द्वारा आरक्षण को नौंवी अनुसूचित में डालने के सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी और लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सिर्फ हल्ला करने से काम नहीं चलेगा। राजद के एक नेता को ये बताने का हिम्मत है कि उन्होंने एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिया हो? मैं लालू यादव जी को चैलेंज करता हूं कि वह बताएं किसको आरक्षण देने का काम किया है? 

"लालू यादव के पार्टी में मालिक कौन है?"
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के पार्टी में मालिक कौन है? लालू यादव मालिक हैं, कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी मालिक हैं, कि लालू यादव का बेटा तेजस्वी यादव मालिक है, कि उनकी बेटी मीसा भारती मालिक है? पता तो बताओ राजद ना संगठन की पार्टी है वह सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी है। आपको मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी कल भी आरक्षण के समर्थन में खड़ा था। कर्पूरी ठाकुर के पीठ पर खड़ा रहने की बात हो तो भाजपा और जनसंघ के लोग खड़े थे। मैं स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं उनके माता जी और पिताजी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, किसको आरक्षण दिया? किसके लिए आरक्षण की बात की है? गरीबों का पिक्चर का दलितों का वोट लिया काम सिर्फ अपना किया भारतीय जनता पार्टी कल भी आरक्षण के साथ खड़ी थी और नीतीश कुमार जी के निर्णय के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

"राहुल गांधी देश के सबसे लूटने वाले पार्टी के नेता"
वहीं राहुल गांधी को ईडी का डर सताने पर सम्राट ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के सबसे लूटने वाले पार्टी के नेता हैं। इस देश में अगर सड़क नहीं बना हो किसी गरीब को पानी नहीं मिला हो किसी गरीब को आरक्षण नहीं मिल रहा हो। उसका दोष सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जाता है। बिहार में 4 सीटों के विधानसभा उचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि हम 4 सीटों पर तैयार है। संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम तैयार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static