समस्तीपुरः गोली लगने से घायल हुए लोजपा नेता की इलाज के दौरान मौत

1/2/2021 5:13:09 PM

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षत्र में गोली लगने से घायल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर को अपराधियों ने गोही पंचायत के मुखिया एवं लोजपा के प्रदेश सचिव राजेश सहनी को गोही के निकट घर जाने के दौरान गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घायल लोजपा नेता को पटना स्थित एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध मे मृतक की पत्नी रूपा सहनी के बयान पर जिले के वारिसनगर थाना मे गोही पंचायत के एक पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने इस हत्याकांड की तीव्र निंदा करते हुए घटना मे शामिल हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

लोजपा सांसद ने आरोप लगाया कि समस्तीपुर जिले मे बढ़ते अपराध पर काबू पाने मे पुलिस पूरी तरह विफल रही है, जिसका ताजा उदाहरण लोजपा के प्रदेश सचिव राजेश सहनी की हुई हत्या है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static