समस्तीपुरः छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सैप जवान घायल

Monday, Dec 06, 2021-02:09 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर गांव में रविवार की संध्या शराब बरामद करने को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक सैप जवान घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर में देशी शराब के निर्माण की सूचना पर पुलिस बल वहां छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान शराब तस्करों ने लाठी-डंडे एवं तेज हथियार से पुलिस बल पर हमला बोल दिया। हमले में सैप के जवान प्रमोद कुमार घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायल सैप जवान प्रमोद कुमार ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की जिसमें आमसौर गांव निवासी कुणाल सहनी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढि़ल्लो के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल के लिए समस्तीपुर से रवाना हो गए है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जाती है। इस बीच पुलिस फायरिंग से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कुछ पुलिस वालों को बंधक बनाने की सूचना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static