अब सहनी ने सरकार के फैसले का जताया विरोध, कहा- पप्पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील

5/11/2021 3:52:12 PM

 

पटनाः हम अध्यक्ष जीतम राम मांझी के बाद अब नीतीश सरकार के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। साथ ही अपनी ही सरकार और प्रशासन के फैसले का विरोध जताया है।

मुकेश सहनी ने ट्वीट कर लिखा कि जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए। सरकार को जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए। जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए। ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है। वहीं इससे पहले हम अध्यक्ष जीतम राम मांझी ने भी अपनी ही सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है।

बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बााद बिहार की राजनीति गरमा गई है। विभिन्न दलों के नेता पप्पू यादव के समर्थन में उतर रहे हैं। राजद ने भी जाप अध्यक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि तानाशाही के खिलाफ उठाई गई आवाज को दबाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static