सहरसा पुलिस ने चलाया समकालीन अभियानः एक दिन में 149 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 83 भेजे गए जेल

4/21/2023 10:36:10 AM

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में पुलिस ने 149 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 83 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

कारतूस के साथ एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार 
नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि जिले में बीती रात चलाए गए इस अभियान के दौरान 214 लीटर विदेशी शराब, 65 लीटर देसी शराब और 40 लीटर कोरेक्स सिरप भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र में एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के तहत सदर थाना क्षेत्र में 40 लीटर कोरेक्स बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए इस प्रकार के अभियान निरंतर रूप से चलाए जाएंगे।    

58 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार को किया गया जब्त 
वर्मा ने बताया कि पस्तपार आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में 58 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया है। जिले में इस अभियान के तहत एक पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। वहीं, 97 वारंट का निष्पादन किया गया। बसनही थाना क्षेत्र में 687 ग्राम गांजा तथा 40 लीटर देसी शराब बरामद किया गया।
 

Content Editor

Swati Sharma