सहरसा DM व SP ने रावण दहन की तैयारियों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Saturday, Oct 12, 2024-04:06 PM (IST)
सहरसा(रंजीत सिंह): जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा सहरसा कॉलेज के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण दहन के सुचारु आयोजन हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का घूमकर निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को आयोजन स्थल पर आगंतुक आम नागरिकों के सुविधा को दृष्टि में रखते हुए निकासी मार्गों के आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर वाटर टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम संयोजक को आयोजन दिवस के अवसर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं रावण दहन के दिन होने वाली संभावित भीड़ के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक रखने हेतु निर्देशित किया गया है। बता दें कि रावण दहन का आयोजन आज अपराह्न 5:00 बजे किया जाएगा।