बिहार में 'प्रेग्नेंट' हुए मास्टर साहब! शिक्षा विभाग ने दी मैटरनिटी लीव, हैरान कर देगा मामला
Wednesday, Dec 25, 2024-04:29 PM (IST)
वैशाली: बिहार शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, बीपीएससी से चयनित टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती घोषित कर उसकी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) को स्वीकृति दे दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर ने हंगामा मचा दिया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग की इस गड़बड़ी के कारण विभाग को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जितेन्द्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक छुट्टी दी गई थी। सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा मैटरनिटी लीव के तौर पर वायरल हो रहा था। घटना के बारे में जब विभाग को खबर मिली, तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की जिससे पता चला कि गलती तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई।
स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि यह गलती तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है और इसे सुधार लिया जाएगा।