नालंदा में हुई हिंसा के बाद बिहारशरीफ में निकाली गई सद्भावना यात्रा, मंत्री श्रवण कुमार ने कही ये बात

4/4/2023 1:49:14 PM

पटनाः बिहारशरीफ के नालंदा में हुई हिंसा के बाद बिहारशरीफ में सद्भावना यात्रा निकाली गई। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया, "इस मार्च में सभी राजनीतिक नेता और शहर के सभी लोग शांति मार्च में शामिल हो रहे हैं और इससे उद्देश्य देना चाहते हैं कि आपस में प्रेम रखें और यही प्रेम एवं भाईचारा समाज को आगे बढ़ा सकता है।"



नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि हमारी पहले दिन से पूरी कोशिश रही है कि अमन-चैन वापस आए और अभी समाज की ओर से सद्भावना यात्रा की पहल की गई है। इससे उद्देश्य दिया गया है कि अफवाहों में यकीन न करें और शांति बनाए रखें।



वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक 15 FIR और 130 गिरफ्तारी हुई है और जो नामजद अभियुक्त है उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है। फिलहाल वो फरार चल रहे हैं लेकिन उनकी तलाश जारी है।

Content Writer

Nitika