पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणीः जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

6/10/2022 4:37:25 PM

नवादाः पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर में देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मुस्लिम समुदाय का गुस्सा आज फिर सड़कों पर साफ देखा जा रहा है। इसी बीच बिहार के नवादा जिले में जुमे की नमाज के बाद अधिकांश मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

दरअसल, मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया। बुंदेलखंड से पार नवादा मुगला करते अचानक एक बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर निकल आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के द्वारा लगातार एलाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग जुलूस ना निकाले, लेकिन उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। बता दें कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद से ही यह बवाल बढ़ता ही जा रहा हैष देश विदेश में इस बयान की निंदा की गई, इसी के चलते बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी।
 

Content Writer

Ramanjot