CBSE 10वीं के रिजल्ट को लेकर बिहार के कई जिलों में बवाल, छात्रों ने स्कूल परिसर में की तोड़फोड़

8/5/2021 4:22:08 PM

पटनाः सीबीएससी 10 वीं के रिजल्ट के बाद बिहार में छात्रों ने बवाल मचाया हुआ है। बोर्ड द्वारा कम नंबर देने पर स्टूडेंट्स स्कूलों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं।

राजधानी पटना एवं रोहतास जिले में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पटना में लगातार दूसरे दिन छात्र अपने अभिभावकों के साथ अनीसाबाद के शिवम हाई स्कूल में पहुंचे। जब तक स्कूल प्रशासन कुछ समझ पाता, भीड़ ने हमला बोल दिया। छात्र एवं अभिभावकों ने मिलकर स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की। वहीं रोहतास के मॉडल स्कूल में भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कम नंबर देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

वहीं स्कूलों का कहना है कि उनकी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। रिजल्ट का मानक सीबीएससी ने तय कर रखा था और उसी के आधाक पर रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को पटना के टी राजा स्कूल में छात्रों ने जमकर बवाल किया था।

Content Writer

Ramanjot