पूर्वी चंपारण में RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, अतिक्रमण को लेकर दाखिल किए थे कई आवेदन

9/24/2021 4:39:30 PM

मोतिहारीः बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। आलम यह है कि वह आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां अपराधियों ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि विपिन अग्रवाल किसी काम के चलते अंचल कार्यालय गए थे। इसी दौरान अपाधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायल कार्यकर्ता को मोतिहारी रहमानिया नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पिता सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। 

पिछले साल भी अपराधियों ने की थी फायरिंग 
मृतक के पिता विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेटे विपिन ने हरसिद्धि क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर आरटीआई आवेदन दाखिल किया था, जिसके कारण अपराधियों ने पिछले साल भी उनके घर पर फायरिंग की थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static