बिहार में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- सभी को साथ जोड़कर चलना संघ का सपना

11/29/2022 1:53:30 PM

दरभंगाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघ चालक मोहन भागवत ने सभी को साथ जोड़कर चलने को संघ का सपना बताया और कहा कि इसकी बदौलत एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जहां सभी राष्ट्र सेवा को समर्पित होंगे ताकि आरएसएस की पट्टी लगाने की जरूरत नहीं रह जाए।

भागवत ने सोमवार को दरभंगा के नागेंद्र झा स्टेडियम में आरएसएस नागरिक एकत्रीकरण को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का सपना सभी को एक साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जहां सभी राष्ट्र सेवा करें ताकि आरएसएस के नाम वाली पट्टी हट जाए, आरएसएस वाली पट्टी लगाने की जरूरत न पड़े।

संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस समाज को जोड़ने का काम करता रहेगा। उन्होंने तमाम देशवासियो को भी संघ से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि समाज और देश को जोड़ना संघ का काम है। लोग जुड़कर खुद विवेचना करे और खुद फैसला भी करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खुद उनके भाषण पर भी लोग विश्वास न करे बल्कि संघ से जुड़ वास्तविकता को देखे और पहचान करें।
 

Content Writer

Ramanjot