कड़ी सुरक्षा के बीच महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, साधु-संतों ने किया जोरदार स्वागत

12/22/2023 2:06:25 PM

भागलपुर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे। जहां पर साधु-संतों और अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा के पदाधिकारी के द्वारा उनका तिलक लगाकर और  मंत्रोच्चारण के बीच जोरदार स्वागत किया।

कुप्पाघाट में 6 घंटे तक रुकेंगे मोहन भागवत
बता दें कि मोहन भागवत कुप्पाघाट में 6 घंटे तक रुकेंगे, जहां साधु संतों के साथ मुलाकात के साथ-साथ आचार्य श्री हरिनंदन परमहंस जी महाराज का कुशल छेम जानेंगे। इस दौरान आरएसएस प्रमुख महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार" का लुक आउट भी जारी करेंगे।

महर्षि मेंही आश्रम भागलपुर के बरारी इलाके में कुप्पा घाट नामक प्राचीन गुफा क्षेत्र के पास स्थित है। कुप्पाघाट में एक गुफा है जहां संतमत महर्षि मेही ने कई महीनों तक योग और ध्यान किया था। भागवत ने महर्षि मेही आश्रम का दौरा आखिरी बार इस साल फरवरी में किया था। उस समय उन्होंने वहां सद्गुरु निवास के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था। यहां प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में अनुयायी आया करते हैं। 

Content Editor

Swati Sharma