IPS अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी ने बिहार के नए DGP के रूप में संभाला कार्यभार

Tuesday, Dec 20, 2022-12:37 PM (IST)

 

पटनाः भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी ने बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरएस भट्टी को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। भट्टी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के रूप में तैनात हैं।

PunjabKesari

बता दें कि आरएस भट्टी ने एस के सिंघल का स्थान लिया है, जो 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले भट्टी बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक थे। बिहार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static