बड़हिया रेल आंदोलनकारियों पर RPF का शिकंजा, 24 ज्ञात और 1000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

5/26/2022 6:00:40 PM

 

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया रेल आंदोलन के बाद आरपीएफ ने आन्दोलनकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 24 ज्ञात और 1000 अज्ञात पर दर्ज एफआईआर की है।

दरअसल, रेलवे को हुए नुकसान और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने को लेकर किऊल के आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने प्राथमिकी में कहा कि रेल संघर्ष समिति बड़हिया के बैनर तले मनोरंजन सिंह के नेतृत्व में लगभग 100 की संख्या में लोगों ने 22 मई की सुबह 7 बजे से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आंदोलन शुरू किया था। 22 मई की सुबह 10 बजे से 23 मई की शाम 5 बजकर 50 मिनट तक बड़हिया स्टेशन का अप और डाउन लाइन बाधित रही। इससे रेलवे को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

बता दें कि ट्रेनों के ठहराव खत्म होने के विरोध में संघर्ष समिति ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह आंदोलन किया। पहले धरना शांतिपूर्ण था लेकिन फिर आंदोलनकारियों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब हो गई। वे लोग उग्र होकर रेलवे लाइन संख्या- 2 से गुजरने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के सामने आ गए, जिससे ट्रेन को वहीं रोकना पड़ा।
 

Content Writer

Nitika