गया जंक्शन पर RPF को मिली बड़ी सफलताः 2 ट्रेनों से 2.5 करोड़ से अधिक का सोना बरामद

12/10/2022 3:53:49 PM

गयाः आरपीएफ गया के अधिकारी और डीआरआई पटना को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 2 करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है। वहीं इस कार्रवाई में आरपीएफ ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं।



जानकारी के मुताबिक, सोना गाड़ी संख्या न.12379 अप सियालदह-अमृतसर-जलियांवाला बाघ एक्सप्रेस तथा सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किए गया हैं। आरपीएफ ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसलिए उन तस्करों के नाम को नहीं बताया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से विदेशी निर्मित सोना बरामद हुआ हैं। इस पकड़े गए सोने का वजन 4.5 किलोग्राम है। साथ ही कहा कि इस बरामद सोने की कीमत 2 करोड़ 57 लाख 76000 हजार रुपए हैं।



वहीं गिरफ्तार किए गए सभी तस्करों व पकड़े गए सोने को डीआरआई पटना टीम कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई। बता दें कि चेकिंग अभियान  के दौरान आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश, उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार मौजूद रहें।

Content Editor

Swati Sharma