रोहतासः फर्जी नियोजन पत्र के आधार पर नौकरी दिलाने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

8/31/2021 1:40:57 PM

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन थाना क्षेत्र में फर्जी नियोजन पत्र के आधार पर सरकारी कार्यालयों में नौकरी दिलाने वाले गिरोह के दो जालसाजों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद जिला समाहरणालय में फर्जी लेटर के आधार पर जालसाजों ने एक युवक को नौकरी के लिए योगदान को भेजा था। शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके आधार पर गांधीनगर मोहल्ले से जालसाज विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर उनके एक और सहयोगी रवि कुमार को भी पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

इनके पास से अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग के फर्जी स्टांप व अन्य आपत्तिजनक लेटर प्राप्त हुए हैं। इस बीच आशीष भारती ने यहां बताया कि गिरफ्तार जालसाजों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static