रोहतासः मौसमी बोस हत्याकांड मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार हुए 3 आरोपी

Wednesday, Apr 21, 2021-06:01 PM (IST)

 

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में मौसमी बोस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि नौ फरवरी को दवा दुकान बंद कर नीलकोठी मुहल्ला घर वापस जाने के क्रम में मौसमी बोस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसमें आठ लोग नामजद थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों परमानंद सरावगी, दीपक कुमार सरावगी और राकेश कुमार सरावगी को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। भारती ने बताया कि इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसे सूचना मिली थी कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बेंगलुरु फरार हो गए हैं।

इसके बाद रोहतास पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस की मदद से मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच नामजद आरोपियो को पहले ही जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static