पिता Lalu को किडनी डोनेट करने के बाद बेटी Rohini का ट्वीट- मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं, पापा भी ठीक हैं

Thursday, Dec 08, 2022-11:10 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव ने लोगों का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि अच्छा फील कर रहा हूं। वहीं पिता को किडनी डोनेट करने के बाद रोहिणी आचार्य ने लोगों का धन्यवाद किया है।

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं। पापा भी ठीक हैं। आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है। आप सबकी प्रार्थना काम आई है। दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है। वहीं एक अन्य ट्वीट में लालू की बेटी ने कहा कि मेरे और पापा के लिए इतना प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं।

बता दें कि किडनी डोनेट करने के बाद रोहिणी आचार्य का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो ऑपरेशन के बाद काफी खुश नजर आ रही थी। इतना ही नहीं, रोहिणी विक्ट्री दिखाते हुए सबको धन्यवाद भी कह रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static