Rabri Devi bungalow notice: "घर से निकाल दोगे, दिल से कैसे?" – रोहिणी आचार्य ने सुशासन बाबू पर साधा निशाना
Wednesday, Nov 26, 2025-05:50 AM (IST)
Rabri Devi bungalow notice: बिहार में नई NDA सरकार के सत्ता संभालते ही लालू यादव परिवार को एक और झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 20 साल पुराना सरकारी बंगला खाली करने का आदेश मिल गया है। भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर 2025 को नोटिस जारी करते हुए उन्हें नया आवास आवंटित किया है। इस फैसले ने विपक्षी आरजेडी में हड़कंप मचा दिया है, और परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
राबड़ी को मिला नया घर, लेकिन पुराना बंगला अब इतिहास
राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आलीशान बंगला – जो पूर्व सीएम कोटे में 2005 से उनके नाम पर था – अब खाली करना होगा।
इसके बदले उन्हें हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल का मकान नंबर 39 दिया गया है, जो विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के कोटे से है। यह बंगला आरजेडी का राजनीतिक केंद्र रहा है, जहां लालू प्रसाद यादव और परिवार के कई फैसले लिए जाते रहे हैं। विभाग का कहना है कि यह नियमों के मुताबिक है, लेकिन विपक्ष इसे "राजनीतिक बदला" बता रहा है।
रोहिणी आचार्य का फूटा गुस्सा
"लालू जी को घर से निकालोगे, दिल से कैसे?" लालू परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य ने नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा: "सुशासन बाबू का विकास मॉडल! करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालेंगे? सेहत न सही, तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का सम्मान तो रखते।" उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई है, और कई नेता इसे NDA की "प्रतिशोधपूर्ण राजनीति" का प्रतीक बता रहे हैं।
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का तंज: "BJP का दबदबा, JDU चुप क्यों?"
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा: "राबड़ी देवी दो दशकों से इस बंगले में रह रही हैं। पूर्व सीएम कोटे का ऐसा बंगला कभी खाली नहीं कराया जाता। यह राजनीतिक सुचिता का उल्लंघन है।" उन्होंने कहा कि अब एक अणे मार्ग (सीएम हाउस) में BJP का दखल बढ़ गया है। उसकी पार्टनर JDU डर के मारे चुप है। जो फैसला BJP ले रही है, उसमें JDU विरोध नहीं कर रही। जब कोर्ट जाने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा: "BJP ने ठान लिया है तो कर लें, हम कोर्ट क्यों जाएंगे?"
BJP का जवाब: "नियमों का पालन, संपत्ति पर नजर रखेंगे"
सत्ताधारी BJP के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा: "परिवार से घर खाली कराने का आदेश पूरी तरह नियमों के अनुसार है। जब लालू परिवार बंगला छोड़ेगा, तो हमारी नजर सरकारी संपत्ति पर बनी रहेगी – कोई नुकसान या गड़बड़ी नहीं होने देंगे।"
यह विवाद तेज प्रताप यादव के बंगला खाली करने के नोटिस के साथ जुड़ गया है, जो पहले ही हार की मार झेल चुके हैं।

