सारण में IDBI बैंक में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 25 हजार रुपए लेकर बाइक सवार बदमाश फरार

Wednesday, Aug 21, 2024-04:36 PM (IST)

सारण: बिहार में बेखौफ लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस की भारी चौकसी के बावजूद शातिर लुटेरे बिना किसी खौफ के वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक से 19 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार,  घटना जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक की है। बताया जा रहा है कि लुटेरों द्वारा बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मुख्य बाजार गोला रोड में स्थित आईडीबीआई बैंक में मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक काउंटर से 16.75 लाख और एक ग्राहक से 2.50 लाख कुल 19.25 लाख रुपए लूट लिये। इसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए हैं।

बैंक के सुरक्षाकर्मी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने मौके पर सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर थाना के पुलिस निरीक्षक, सोनपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी के साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम पहुंच कर जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश करने के साथ ही संदेह के आधार पर बैंक के सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static