बांकाः पथ निर्माण मंत्री ने चांदन नदी पर पुल का किया शिलान्यास, डेढ़ साल में होगा तैयार

8/31/2020 4:24:41 PM

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज बांका जिले में चांदन नदी पर 58.78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।

नंदकिशोर यादव ने सोमवार को यहां विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 58.78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन पुल के अपस्ट्रीम में अस्थायी डायवर्सन का कार्यारंभ भी किया। डायवर्सन बनाने का काम एक माह में पूरा करने का निदेश दिया गया है।

मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए घोषणा की कि बांका, कटोरिया और पंजवारा में बाइपास रोड का निर्माण किया जाएगा। चांदन नदी पर पुल बांका और ढाका मोड़ के बीच अवस्थित है और भागलपुर-हंसडीहा और भागलपुर-अमरपुर-बांका पथ को जोड़ने का काम करता है। दुमका जाने में भी इस पुल का उपयोग किया जाता है।

Ramanjot