बिहार विधानसभा चुनावः RLSP और VIP ने RJD से की सीटों की मांग, तेजस्वी ने साधी चुप्पी

9/10/2020 3:26:12 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। महागठबंधन के कई घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी चल रही है।

महागठबंधन के घटक दल रालोसपा और वीआईपी ने सीट बंटवारे को लेकर राजद से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। रालोसपा और वीआईपी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को संभावित सीटों की सूची भी सौंप दी है। लेकिन अभी तक उन्हें गठबंधन के वरिष्ठ साथियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली है।

बता दें कि गुरुवार को राजद को बड़ा झटका लगा है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक सादे कागज पर लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static