परंपरागत प्रचार के बिना चुनाव नहीं लड़ेगी RJD, जगदानंद बोले- फर्जी चुनाव नहीं चाहती पार्टी

7/10/2020 11:01:52 AM

पटनाः बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी परंपरागत प्रचार के बगैर चुनाव नहीं लड़ेगी।

जानकारी के अनुसार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर चुनाव की रणनीति तय करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि परंपरागत चुनाव प्रचार के बगैर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। बैठक में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया गया है।

जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद फर्जी तरीके से प्रदेश में चुनाव नहीं होने देगा। चुनाव आयोग को भले ही अधिकार है कि वह चुनाव कराए लेकिन पार्टी परंपरागत प्रचार के बगैर चुनाव नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि राजद विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Edited By

Ramanjot