केंद्रीय आम बजट को लेकर RJD प्रवक्ता बोले- सरकार ने युवाओं और किसानों के साथ किया छलावा

2/1/2022 1:34:38 PM

पटनाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया है। वहीं केंद्रीय आम बजट को लेकर राजद ने पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस बजट को निराशाजनक बताया है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है यह बजट निराशाजनक है। चुनाव के समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा ही बिहार के युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन इस बजट में बेरोजगारी युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं कही गई है युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने छलावा किया है। किसानों के साथ छलावा किया है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के लोग लगातार विशेष राज्य के दर्जा और विशेष पैकेज की डिमांड कर रहे थे लेकिन बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं मिला। अब जेडीयू के नेताओं को विचार करना चाहिए की वह बीजेपी के साथ रहेगी या छोड़ेगी यदि साथ रहना है तो फिर विशेष राज्य की दर्जा और विशेष पैकेज की बात ना करें।

Content Writer

Ramanjot