"RJD की मानसिकता चरवाहा विद्यालय से प्रेरित, बिहार का विकास उन्हें समझ नहीं आएगा", मंत्री अशोक चौधरी का हमला

Saturday, Feb 01, 2025-11:06 AM (IST)

पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मानसिकता चरवाहा विद्यालय से प्रेरित है और प्रदेश का विकास उन्हें समझ नहीं आएगा।

अशोक चौधरी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष के केंद्रीय बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा गया था और हमें उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रेम, भाव और समर्पण किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। हमारे नेता ने शराबबंदी, महिला सशक्तिकरण और पंचायती राज को सुदृढ़ करने की दिशा में उल्लेखनीय उदाहरण पेश कर बापू के सपनों को साकार किया है।

'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं'
मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और कामों के आधार पर हमारे नेता को घेर नहीं सकते हैं, इसलिए व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी पर उतारू हैं। राजद की मानसिकता चरवाहा विद्यालय से प्रेरित है, उनके पास प्रदेश में हो रहे विकास को देखने का नज़रिया और समझ नहीं है। नीतीश सरकार दस लाख सरकारी नौकरी के बजाए अब बारह लाख नौकरी देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पर बेबुनियाद सवाल खड़े करने वालों को अपना कार्यकाल जरूर याद करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static