Bharat Bandh: राजद ने हाजीपुर में किया विरोध प्रदर्शन, महात्मा गांधी सेतु पर आवाजाही प्रभावित

9/27/2021 11:27:10 AM

पटनाः केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठनों का भारत बंद अभियान सोमवार को सुबह 6:00 बजे शुरू हो गया। इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। वहीं राजद ने 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया।
PunjabKesari
राजद नेता मुकेश रौशन और पार्टी के अन्य सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में हाजीपुर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम दिखा। वहीं महात्मा गांधी सेतु पर आवाजाही भी प्रभावित रही।
PunjabKesari
बता दें कि लगभग 40 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चे ने सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन का ऐलान किया है। इन संगठनों ने कहा कि वे कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन को रोकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static