बिहार चुनाव में मांझी-कुशवाहा को झटका देने की तैयारी में RJD, इस पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव

6/13/2020 4:20:27 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में उथल-पुथल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका दे सकती है। दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इशारा दे दिया है कि वे सिर्फ कांग्रेस के साथ चलना चाहते हैं। अन्य दलों की उन्हें ज्यादा जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जब लोकसभा के बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव हुए थे, उसमें लगभग हर सीट पर राजद चुनाव जीती थी। उन्होंने कहा कि उस समय गठबंधन के हमारे सहयोगी कांग्रेस को छोड़कर मांझी और कुशवाहा जी अलग-अलग चुनाव लड़े और नतीजा सबके सामने है।

तेजस्वी ने ये भी कहा कि हमारा प्रयास है जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और हम एक मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन जो जीतने वाला है हमें तो उसपर ही बात करनी होगी। ये बातें उन्होंने रांची में पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद कही। वहीं अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि लालू ने तेजस्वी को सलाह दी है कि मांझी और कुशवाहा को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।

Edited By

Ramanjot