अब अररिया से ये RJD विधायक निकले कोरोना संक्रमित, बिहार के चौथे MLC में हुई पुष्टि

Thursday, Jul 02, 2020-06:03 PM (IST)

 

अररियाः बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ विधायक भी बुरी तरह से इसकी चपेट में आने लग गए हैं। अब अररिया से राजद विधायक शाहनवाज आलम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं यह बिहार के चौथे एमएलसी हैं, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक पृथकवास में रख दिया गया है। विधायक ने बताया कि मंगलवार को वह खुद जांच करवाने पहुंचे थे। वहीं इससे पहले 30 जून को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि 28 जून को बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static