RJD विधायक और पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने थामा JAP का दामन

10/11/2020 10:23:45 AM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गरखा से विधायक और पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी पार्टी छोड़कर जन अधिकार पार्टी (JAP) में शामिल हो गए।

मुनेश्वर चौधरी ने जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में शनिवार को राजद छोड़कर जाप में शामिल होने की घोषणा की। चौधरी के साथ उनके कई समर्थकों ने भी जाप की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पिछले 35 साल से हर सुख-दुख में लालू यादव के साथ रहे लेकिन आज उनके परिवार के लोगों ने धनबल और बाहुबल के सामने घुटने टेक दिए हैं।

चौधरी ने कहा कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव से उनका पुराना संबंध रहा है और वह उन्हीं संबंधों के कारण जाप में शामिल हुए हैं। चौधरी के अलावा समाजिक कार्यकर्ता रानी चौबे ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाप का दामन थाम लिया है। रानी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में बदलाव चाहती है।

Ramanjot