"पिछले लोकसभा चुनाव में किए वादे आज तक पूरे नहीं कर पाई भाजपा", राजद नेता आलोक मेहता का आरोप

4/14/2024 10:46:48 AM

समस्तीपुर: बिहार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता ने राजद (RJD) घोषणा-पत्र पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कटाक्ष को लेकर हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा ने लोगों से जो पिछले चुनाव में वादे किए थे वह आज तक पूरा नहीं कर पाई है।

आलोक मेहता ने शनिवार को मगरदही स्थित शहीद अखिलेश राय की 18वीं पूण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलि सभा के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा चला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में आमलोगों के खातों में 15-15 लाख रुपए देने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का जो वादा किया था, जिसे वह आज तक पूरा नहीं कर पाई है। भाजपा चुनावी लाभ लेने के लिए झूठ का पुलिंदा लेकर चलती है।

इस अवसर पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती और कांग्रेस नेता सन्नी हजारी समेत अन्य नेता उपस्थित थे। 

Content Writer

Ramanjot