महागठबंधन के बागी विधायकों को लेकर RJD सख्त, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

2/29/2024 12:37:29 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): राजद के चार और कांग्रेस के दो विधायकों के एनडीए में शामिल होने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल ईमान शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दल बदल कानून के तहत विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग 
अख्तरुल ईमान शाहीन ने कहा कि नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के आदेश पर हमने अपने विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया है। चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रहलाद यादव, संगीता कुमारी पर कार्रवाई की जाए। वहीं आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा-माले के विधायकों ने भी महागठबंधन के बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।  

विधायकों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि दल बदल कानून के तहत सभी बागी सदस्यों की सदस्यता खत्म होनी चाहिए, लेकिन यहां सदन में स्पीकर भाजपा के हैं इसलिए उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है।

Content Writer

Ramanjot