विस चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी RJD, लालू यादव को पैरोल पर छुड़वाने की बनाई योजना

7/13/2020 5:47:47 PM

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच राजद ने चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ लालू यादव की पैरोल पर छुड़वाने की भी योजना बनाई है। उनका कहना है कि अक्टूबर या नवंबर तक लालू यादव को जमानत मिल सकती है।

राजद ने चुनाव की तैयारियों में लालू को पैरोल पर छुड़ाकर बिहार वापस लाने की योजना बनाई है। अब पार्टी इस योजना पर अमल भी करने लगी है। लालू यादव की संभावित जमानत की सूचना के बाद बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। इस पर जदयू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह जेल में रहेंगे या बाहर आएंगे, कोर्ट तय करेगी। उनकी जमानत होने न होने से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि अगर लालू प्रसाद जमानत पर रिहा होते हैं तो महागठबंधन को फायदा मिलेगा। बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static